आज ही के दिन 10 साल पहले क्रिकेट जगत ने खोया था बड़ा सितारा
क्रिकेट का खेल खेलने और देखने के लिहाज से काफी मजेदार होता है, लेकिन कभी-कभी क्रिकेट जानलेवा खेल भी बन जाता है. 10 साल पहले आज ही के दिन (27 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया में एक क्रिकेटर ने गेंद लगने से अपनी जान गंवा दी थी. उस क्रिकेटर का नाम फिलिप ह्यूज था.
2014 में बाउंसर गेंद ह्यूज की मौत का कारण बनी थी. आज ह्यूज को दुनिया के रुख्सत हुए 10 साल पूरे हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले फिलिप ह्यूज को फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलते हुए गेंद लगी थी.
साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच फर्स्ट क्लास मुकाबाला खेला जा रहा था. मुकाबले में ह्यूज साउथ ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा थे. उन्होंने मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बैटिंग करते हुए 9 चौकों की मदद से 63* रन स्कोर कर लिए थे, जिसके बाद ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबॉट की गेंद पर घायल हुए.
गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जा गया था, लेकिन वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए और 27 नवंबर को ह्यूज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 27 नवंबर को क्रिकेट इतिहास काला दिन भी कहा जाता है.
फिलिप ह्यूज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 25 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. टेस्ट की 49 पारियों में उन्होंने 32.65 की औसत से 1535 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 7 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 160 रनों का रहा.
इसके अलावा उन्होंने वनडे की 24 पारियों में 35.91 की औसत से 826 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाइ स्कोर 138* रनों का रहा. बाकी अपने इकलौते टी20 इंटरनेशनल मैच में ह्यूज ने 6 रन स्कोर किए थे.
वहीं फिलिप ह्यूज ने अपने करियर में 114 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इन मैचों की 209 पारियों में उन्होंने 46.51 की औसत से 9023 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 46 अर्धशतक लगाए.