बीसलपुरः ट्रेन से गिरकर मां सहित दो बच्चे भी हुए घायल
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर।महिला अपने पति व बच्चों के साथ मायके जा रही थी तभी बीसलपुर प्लेटफार्म पर उसका बच्चा गिर गया बच्चाको पकड़ने के लिए वह अपनी छोटी बच्ची को लेकर उतर रही थी तभी वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया।
थाना गजरौला के गांव बागन निवासी सत्यवती अपने पति अशोक पुत्र निखिल नौ वर्ष पुत्री सैजल 3 वर्ष के साथ अपने मायके मिल्किया गोटिया जा रही थी वह बरखेड़ा से ट्रेन में सवार हुई उसका पति टिकट लेकर पीछे डब्बे में बैठ गया सत्यवती अपने बच्चों को लेकर दूसरे डब्बे में बैठी हुई थी उसे लगा कि उसका पति ट्रेन में नहीं है चेकिंग होने पर वह पकड़ी जाएगी इसीलिए ट्रेन के गेट पर खड़ी होकर वह अपने पति को देख रही थी इतने में उसके पुत्र का पैर फिसल गया और वह गिर गया जिसे पकड़ने के लिए वह अपनी पुत्री को गोद में लेकर उतर रही थी चलती ट्रेन से उतरने पर वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया फिलहाल तीनों घायलों का उपचार जारी हैं।