कंगना रनौत अक्सर मेरे घर आती थी-जरीना वहाब

0

 

एक्ट्रेस जरीना बहाव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बेटे सूरज की लव लाइफ से लेकर पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में बात की. जरीना ने आदित्य और कंगना के अफेयर पर भी रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा ही कंगना के साथ अच्छी रही थीं. उन्होंने ये भी बताया कि कंगना अक्सर उनके घर आती थीं

जरीना ने लहरें से बातचीत में कहा- कंगना अक्सर मेरे घर आती थी. आदित्य भी उनके साथ अच्छे से पेश आते थे. वो भी अच्छे से पेश आती थीं. मुझे नहीं पता कहां क्या गलत हुआ. मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैंने वो देखा था जो वो नहीं देख पाए थे और आखिर में वो ही हुआ.

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि आदित्य पर अब्यूजिव होने के आरोप लगे थे क्या आपने भी कभी ये फील किया. तो इस पर उन्होंने सीधे तौर पर इंकार किया. जरीना ने कहा- वो कभी भी अब्यूजिव पति नहीं रहे. वो बहुत स्वीटहार्ट हैं. उल्टा में मार दूं उसे. लेकिन वो बहुत स्वीट हैं.उनकी गर्लफ्रेंड ने उन पर अब्यूजिव होने के आरोप लगाए थे क्योंकि उन्हें वो नहीं मिला जो उन्हें चाहिए था.

आदित्य पंचोली के अफेयर्स के बारे में बात करते हुए जरीना ने कहा- मैंने बस ये देखा कि वो घर आकर मेरे साथ कैसे थे. आदित्य अमेजिंग फादर हैं.

बता दें कि जरीना ने सूरज के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा कि जब सूरज जिया के साथ रिलेशनशिप में थे तो उससे पहले भी जिया ने 3-4 बार सुसाइड की कोशिश की थी. लेकिन जब सूरज की टर्न आई तो ऐसा हो गया.

बता दें कि जिया को 2 जून 2013 को मुंबई में उनके घर में मृत पाया गया था