अमेठीः महिला ने की मारपीट, मामला दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा सरैया कनू निवासी रवीन्द्र सिंह पुत्र सम्पति सिंह ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि गांव की दलित महिला विमला देवी पत्नी बृजलाल कोरी और उनके दो पुत्र बृजेश और मुन्नू लाठी डंडे लेकर मारपीट पर अमादा हो गये यहीं नहीं ब्लाक संग्रामपुर में स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा किसी काम से जा रहे थे कि विमला ने पैर का चप्पल निकाल कर हमें मारने दौड़ी। इस घटना को लेकर थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी।

उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग आक्रोश में आकर किसी भी दलित को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करता है तो उस सामान्य वर्ग के व्यक्ति का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाती है साथ ही दलित को पैसा आदि का भुगतान करना पड़ता है। रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक दलित महिला पूरे समाज के बीच चप्पल हाथ में लेकर मारने दौड़ी रही है। थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित रवीन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर महिला द्वारा झगड़े को पैदा करने,अच्छे व्यक्ति को अपराधी बनाने की धारणा आदि सम्बंधित धाराओं में महिला सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।