संग्रामपुर: पल्स पोलियों अभियान तैयारियों को लेकर हुई बैठक

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में आगामी8 दिसंबर से चलने वाला पल्स पोलियों अभियान को लेकर आज रूपरेखा बनाई गई। क्षेत्र के 49 बूथ पर कैम्प लगाकर पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। इसके लिए आठ सदस्यीय टीम गठित की गई।यह टीम बूथ पर जा जाकर बूथ की स्थिति देखेगी ।इस बैठक के माध्यम से बताया गया कि पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने में सभी स्वास्थ्य टीम अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेगी।बैठक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को बूथ पर और 10 दिसंबर को घर -घर पल्स पोलियों अभियान चलाया जाएगा इस अभियान को सफल बनाने के लिए आज बैठक ए आर ओ संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में गयी। संग्रामपुर क्षेत्र के 49 बूथ पर कैम्प लगाकर पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा।साथ ही आठ सदस्यीय सचल टीम क्षेत्र में भ्रमण करती रहेगी। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस बैठक में एक आर ओ संतोष यादव, पर्यवेक्षक दिलीप कुमार,बी सी पी एम तीर्थराज यादव, तैनात सभी एनम ,सीएच ओ मौजूद रहे।