बीसलपुरः डिग्री कॉलेज में महिला सशक्तिकरण विषय पर कराई गई पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। मिशन शक्ति अभियान फेज -5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने अपने-अपने पोस्टर बनाये। पोस्टर में महिला सशक्तिकरण के विविध रूपों को दर्शाया गया ।कि किस प्रकार से महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। समाज के विकास एवं देश निर्माण में महिलाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता ।छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न पोस्टर इसका संदेश दे रहे थे। कि नारी अब केवल घर की चार दिवारी तक सीमित नहीं है वह डॉक्टर,वकील , प्रशासनिक अधिकारी ,पुलिस अधिकारी, न्यायालय के जज के रूप में एवं विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है यद्यपि महिलाओं की जनसंख्या जिस प्रतिशत में है। उस प्रतिशत में अभी यह सशक्तता नहीं है इसीलिए हमें और प्रयास करने की आवश्यकता है। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा बीएससी पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान राधिका जोशी बीए पंचम सेमेस्टर, तृतीय स्थान स्तुति बीए प्रथम सेमेस्टर और नीलम कुमारी बीए पंचम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार ने सभी प्रतिभागियों व विजेता प्रतिभागियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की।पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ पूर्णिमा भारद्वाज व डॉ जगदंबा कुमार गौड़ ने अपना सहयोग किया। यह प्रतियोगिता मिशन शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डॉ चन्द्रप्रभा गंगवार के निर्देशन में हुई। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार व रामकुमार वर्मा व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।