मुरादाबादः आईएफटीएम विश्वविद्यालय में हुआ ‘‘रक्तदान शिविर’’ का आयोजन
विधान केसरी समाचार
मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा एचडीएफसी बैंक और आईएमए ब्लडबैंक, मुरादाबाद शाखा के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए हम सभी को जनकल्याण हेतु अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। प्रतिकुलपति-रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट व फार्मेसी के डीन प्रो. नवनीत वर्मा ने बताया कि मरीजों की सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व स्वास्थ्य के क्षेत्र में फार्मासिस्ट्स के योगदान बहुत अहम होते हैं। इस शिविर में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों तथा अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा कुल 17 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का सफल समापन
आईएमए ब्लडबैंक के प्रभारी डॉ. अजय अरोड़ा की देखरेख में हुआ। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है और न ही किसी प्रकार की कोई कमजोरी का एहसास होता है। उन्होंने यह भी बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति अगर हर 3 महीने में एक यूनिट रक्तदान करता है, तो उसके शरीर में पुनः रक्त बनना शुरू हो जाता है।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में एचडीएफसी बैंक मुरादाबाद के प्रबन्धक श्री अरुण कुमार एवं ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर श्री मिस्बाह रहमान, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. सुशील कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अरुण कुमार मिश्र, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दिवाकर शुक्ला समेत फार्मेसी संकाय के अन्य फैकल्टी मैम्बर्स डॉ. श्वेता वर्मां, श्री त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ, डॉ. शहबाज खान एवं डॉ. अलंकार श्रीवास्तव की अहम् भूमिका रही।