इटावा: विशाल किर्केट टूनामेंट का हुआ समापन

0

विधान केसरी समाचार

इटावा। जिला मुख्यालय स्थित ज्योतिबा फुले स्टेडियम मे चल रहे विशाल किर्केट टूनामेंट का समापन गत दिवस भारतीय जनता पार्टी के कानपुर महानगर की किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा किया गया ।

टूनामेंट का फाइनल मैच स्टेडियम क्लब व यूथ क्लब के बीच खेला गया स यह मैच बहुत ही रोमंचक रहा कभी स्टेडियम क्लब का डबदबा रहा तो कभी यूथ क्लब का अंत मे 17 रन से यूथ क्लब के द्वारा यह मैच जीता गया । मुख्य अतिथि विधायक श्री त्रीवेदी के द्वारा विजेता टीम का ट्रॉफी के साथ 21 हजार का नगद पुरस्कार व उप विजेता टीम को 11 हजार का नगद पुरुस्कार दिया गया स मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक युवा भाजपा नेता धर्मेंद्र दुबे द्वारा बहुत ही सराहनीय व युवाओं के लिए उत्साह व हर्षोल्लास भरने वाला बहुत ही सफल आयोजन रहा वास्तव मे धर्मेंद्र दुबे बहुत ही कर्मठ लग्नशील व जुझारू नेता है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ज्योति वर्मा जी ने किया।