बीसलपुरः सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्काउटगइड शिवर हुआ संपन्न
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। नगर के आरडी एसएस इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। अंतिम दिन स्काउट गाइड टोलियों ने टेंट निर्माण सहित अपनी कई प्रतिभाओं का जौहर दिखाया। शिविर के समापन समारोह में प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज कुमार दुबे ने कहा कि स्काउट-गाइड अनुशासन के साथ ही देश सेवा की भावना को विकसित करता है।उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के बनाए टेंट व विभिन्न विषयों पर बनी रंगोली का भी अवलोकन किया।
स्काउट-गाइड प्रशिक्षक निर्भय कुमार ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए चार चीजें आवश्यक हैं। किसी व्यक्ति के पास उपलब्धता, व्यवहार, योग्यता व समर्पण यह चार गुण है । शिविर के समापन पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता राजकमल दुबे, बालकृष्ण मिश्रा, मुनीष मिश्र, शिवाजी यादव, आलोक बाजपाई, अमित गंगवार, अतुल शर्मा, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।