बीसलपुरः धर्म गुरु की बैठक का कोतवाली में हुआ आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए विवाद को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दियोरिया पुलिस ने धर्म गुरुओं की बैठक का आयोजन किया बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्म गुरुओं सहित तमाम संभ्रांत लोगों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बैठक में मौजूद सभी समुदायों से कानून के दायरे में रहकर धार्मिक आयोजन करने की अपील की कोतवाली प्रभारी ने कहा कि कोई भी शासन की गाइडलाइंस के विरुद्ध कार्य नहीं करें जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे सरकार सभी धर्मों का सम्मान कर रही है लेकिन कानून का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी बैठक में कोतवाली क्षेत्र के तमाम धर्म गुरुओं सहित संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। बैठक में नरेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि, हरिओम गंगवार अध्यक्ष साधन सहकारी समिति इमलिया गंगी,अन्नू अग्रवाल प्रधान पति,इलावांस देवल के महंत कृष्णा नंद गिरि,बुहिता नाथ शिवमन्दिर के महंत ओम गिरि, राधे श्याम, अरशद रजा,नसीम खां मुनीश प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।