शीशगढ़: गाली का विरोध करने पर युवक का सर फोड़ा, रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। कस्बा निवासी बंटी गुप्ता ने मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते बृहस्पतिवार को बह शाम 6रू बजे रामलीला ग्राउंड के सामने खड़े थे। तभी थाना खजुरिया जिला रामपुर के गांव पदपुरी निवासी एक युवक आया और गंदी-गंदी गाली देने लगा।आरोप है कि गाली देने से मना किया तो उसने मेरे सर में कोई धारदार चीज मार दी। जिससे सर में खून बहने लगा।सोर शरावा होने पर आसपास के लोग आ गये तो उन्होंने बचाया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुकुल देव,निवासी ग्राम पदपुरी थाना खजुरिया जिला रामपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।