गोला गोकरननाथ खीरीः शातिर बदमाश उस्मान की खुली हिस्ट्रीशीट

0

विधान केसरी समाचार

गोला गोकरननाथ खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध सतत् अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत गम्भीर अपराधों मे संलिप्त अभियुक्तो को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी करने हेतु थाना हैदराबाद से शातिर अपराधी उस्मान पुत्र अमीनुद्दीन निवासी ग्राम भल्लिया बुजुर्ग थाना हैदराबाद जिला खीरी उम्र करीब 25 वर्ष का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी को प्रेषित किया गया था, थाने द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर शातिर अपराधी उस्मान की हिस्ट्रीशीट खोलने की अनुमति पुलिस अधीक्षक द्वारा विधिक रूप से प्रदान की गयी, जिसके उपरान्त जीवन पर्यन्त निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट संख्या -240 ए आवंटित किया गया है। अभियान में हिस्ट्रीशीट खोलने के लिये थाना स्थानीय के अन्य अपराधियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।