जामों: 05 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सहयोग से बी०एम०सी० जगेसरगंज का किया गया पुर्नसंचालन

0

विधान केसरी समाचार

जामों/अमेठी। दुग्धशाला विकास विभाग द्वारा जनपद के विकास खण्ड जामों में लगभग एक दशक से बन्द बी०एम०सी० जगेसरगंज का पुर्नसंचालन आज 01 दिसम्बर 2024 से 05 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सहयोग से प्रारम्भ किया गया। क्षेत्र के पूर्व विधायक तेजभान सिंह द्वारा बी०एम०सी० जगेसरगंज का उद्घाटन किया गया तथा मौके पर उपस्थित दुग्ध समिति के सचिवगण, दुग्ध उत्पादकों को सम्बोधित करते हुए सहकारिता पर बल देते हुए अधिकाधिक दुग्ध उपार्जन किये जाने का मंत्र दिया गया। इस दौरान उपरोक्त समारोह में दुग्धशाला विकास विभाग के जनपद अमेठी में कार्यरत स्थानीय प्रभारी सुनील कुमार सिंह, विपणन प्रभारी एस०के० सिंह, बी०एम०सी० संचालक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, बी०एम०सी० के प्रेरणा स्रोत एवं स्थानीय पोस्ट मास्टर सतेन्द्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्र पर्यवेक्षक हरिकेश व डेयरी के इंजीनियर कुलदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।