बाराबंकीः अनुशासन के बगैर लक्ष्य प्राप्ति संभव नहीं है- राजेश

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/ बाराबंकी। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहपुरश्में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा, द्वारा किया गया इस मौके पर जिला मुख्य आयुक्त, स्काउट गाइड डॉ रामकुमार गिरी, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज बेलहरा देवी प्रसाद तिवारी जिला सचिव,स्काउट मौजूद रहे स समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।

इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम ने कहा कि स्काउट गाइड के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारे स उन्होंने बच्चों को बताया कि अनुशासन लक्ष्य प्राप्ति के लिए मूल मंत्र है स बिना अनुशासन के न तो विद्यार्थी ,न ही प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर ,पुलिस, न्यायाधीश ,वैज्ञानिक आदि सभी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकते हैं सअतः सभी के लिए अनुशासन अनिवार्य है स मुख्य आयुक्त ,जिला स्काउट गाइड डॉक्टर गिरि जी ने बच्चों को प्रसन्न रहकर हर परिस्थिति में सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया तथा स्काउट गाइड करियर अवसरों को बताते हुए करियर बनाने के लिए भी उत्साहित किया रामू मौर्य जी , जिला सचिव स्काउट गाइड ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्काउट गाइड के सिद्धांतों का पालन करने और अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया स प्रधानाचार्य देवी प्रसाद ने भी बच्चों को संबोधित किया तथा शुभाशीष दिए स विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम ने मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों में चरित्र निर्माण के सदगुण विकसित करने के लिए संस्था की प्रतिबद्धता भी व्यक्ति की स अतिथि गणों द्वारा स्काउट गाइड के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए टेंट का अवलोकन किया गया तथा टेंट में बैठकर बिना बर्तन के बनाए गए भोजन को ग्रहण कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया गया स प्रशिक्षण के समापन अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं निहारिका वर्मा, प्रिया कटियार , बबीता देवी, फोजिया अनवर सीमा मिश्रा एवं अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे स कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रिया कटियार द्वारा सुरुचि पूर्वक किया गया।