रुद्रपुर: कुमायूं युवा क्लब ने निवर्तमान जिलाधिकारी उदयराज सिंह को दी भावविहीन विदाई

0

 

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड प्रदेश अलग होने के बाद उधम सिंह नगर जिला लगातार विकास लिए अग्रसर रहा समय-समय पर तमाम आला अधिकारियों और नेता, मंत्रियों ने इसके विकास के लिए तमाम तरीके के प्रयास किया लेकिन तराई का केंद्र उधम सिंह नगर जिले की राजधानी रुद्रपुर शहर कहने को तो छोटा सा शहर है लेकिन औद्योगिक नगरी बनने के बाद तमाम ऐसी जटिल समस्याएं थी।

जिसको लेकर शहर खून के आंसू रो रहा था ऐसे में आयाम स्थापित करने का काम जिले के ने वर्तमान जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने किया अपने अनुभव सूझबूझ और मृदुभाषी स्वभाव से उन्होंने जिले भर के ही नहीं सुबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का भी अपनी कार्यशैली से दिल जीत लिया जिसके लिए उनको 3 महीने अतिरिक्त काम करने का भी स्वर्णिम समय मिला और ऐसे में उन्होंने टचिंग ग्राउंड ,बेंडिंग जोन पार्किंग को बनवाना, यहीं नहीं रुद्रपुर नगर निगम में करोड रुपए के हुए टेंडरों को निरस्त करके भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाया इस तरीके के कामों को करके उन्होंने इतिहास ही नहीं लिखा बल्कि अब तक के अधिकारियों और आने वाले अधिकारियों के लिए एक नजीर पेश की है।

जिसका रुद्रपुर शहर हमेशा ऋणी रहेगा उनके सेवानिवृत होने पर पूरे शहर की तरफ से आज कुमाऊं एवं प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला और उनके स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की जिला अधिकारी उदराज सिंह ने भी शहर के सभी लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया इस मौके पर विदाई के मौके पर कुमायू युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव,अध्यक्ष सौरभ गंगवार,कोषाध्यक्ष अमन सिंह,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़,विधिक सलाहकार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह,अर्जुन कुमार,गुरविंदर गिल,अभिषेक शर्मा, आकाश गंगवार,मनोहर गंगवार,मनीष बाबा आदि लोग मौजूद रहे।।