बाराबंकीः ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्ग की रही शानदार प्रस्तुति
विधान केसरी समाचार
रामनगर /बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के चैथे दिन सांस्कृतिक मंच पर ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्ग का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें संगीत पे संगत दी अगम्य म्यूजिकल बैंड रिंकू ऑक्टोपैड के सानिध्य में सबसे पहले सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारुकी ने सत्यम शिवम सुंदरम, मानो तो मैं गंगा माँ, से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भक्तिमय शाम का शानदार आगाज किया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल गायिका अमन जावेद फारूकी ने दीवाना हुआ बादल, होश वालो को खबर क्या, मेरे महबूब में क्या नहीं, जैसे गीतों से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। बेहतरीन गायिका अदिति वर्मा ने तेरी मोहब्बत में, हंसता हुआ नूरानी चेहरा, सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारूकी, बेहतरीन गायिका अदिति वर्मा ने श्रोताओं का मन मोह लिया। लखनऊ से पधारी अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका वंदना श्रीवास्तव और सुप्रसिद्ध गायक सलीम अब्बासी ने जय जय शिव शंकर से लोगो का दिल जीत लिया। अंत में सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारूकी ने, चंदरिया झीनी रे झीनी, से कार्यक्रम का समापन किया। सभी अतिथि और मौजूद लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
……बड़ा प्यारा लोधेश्वर धाम बाबा
महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर आकाशवाणी लोक गायिका अनीता मिश्रा में एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायिका अनीता मिश्रा ने बड़ा प्यारा लोधेश्वर ये धाम बाबा, गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने भोले ओ भोले मेरे यार को मना दे, गीत सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया,बरतिया लेकर आई गयो रे बम बम भोले,की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक झूमने लगे। इसके बाद शिव नाम से है जगत में उजाला, जटा में गंगा टपके है डमरू वाले, शिवपूजन को चली जानकी,रोज-रोज गौरा जी देत ओरहनवा ,कर्मन की गति न्यारी क्या लिखा मुरारी आदि लोकगीतों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी।
पूर्णिमा सेवा संस्थान के कलाकारों ने बिखेरा जलवा
महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर पूर्णिमा सेवा संस्थान के कलाकारों ने विभिन्न अवधी लोक गीतों के साथ सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। ग्रुप की मुख्य गायिका पुष्पा त्रिवेदी ने गणेश वंदना वक्रतुंड महाकाय, एवं मा वीणा पाणि की वंदना सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कहै गौरा शंकर से मारि मारि ताना, तुसार हार धावला, मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना गीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। लोकगायिका पुष्पा त्रिवेदी ने ये चमक ये दमक फुलवन मा महक गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। जिसपर कलाकारों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायिका आद्द्या ने ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने गीत की शानदार प्रस्तुति पर सुशांत वैष्णवी तेजस्वी प्रिंसी ने सामूहिक लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। गायिका तेजस्वी ने सजा दो घर ये गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी।
महादेवा महोत्सव में आज
महादेवा महोत्सव में मंगलवार को दूसरे दिन भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा शाम को 4 बजे से जान्हवी श्रीवास्तव के द्वारा लोक गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा शाम 5 बजे से कथक नृत्यांगना रजनी वर्मा के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा कृति संस्था के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद जादूगर के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा फोक सिंगर वंदना मिश्रा के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी 7 30 बजे से वायलेट बैंड द्वारा बॉलीवुड के विभिन्न गानों पर प्रस्तुति राजन श्रीवास्तव द्वारा कॉमेडी नाइट का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।