शुकुलबाजार: बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। जनपद अमेठी के थाना शुकुलबाजार से एक अनोखी और हैरान करने वाली खबर समने आयी, जहां शादी के एक दिन पहले ही दूल्हा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया वही जब परिजनों के काफी तलाश के बाद भी दूल्हे नही मिला तो परिजनो ने संबंधित थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामला दर्ज होने के बाद बाद पुलिस ने दूल्हे को ढूंढकर उसके घरवालों के हवाले कर दिया। वही जब पुलिस से छूटकर दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। आपको बता दे कि पूरा मामला बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूरे खुदाबन्द रस्तामाऊ गांव का है जहां रिंकी यादव पुत्री लालबहादुर यादव गांव की शादी अयोध्या उसरहा मीरमऊ गांव के रहने वाले सोहनलाल यादव पुत्र चेतराम यादव से तय हुई थी वही दो दिसंबर को बारात आनी थी, कन्या पक्ष ने पूरी तैयारी कर रखी थी, एक दिसंबर को दूल्हा सोहनलाल लापता हो गया।
काफी खोजबीन के बाद भी जब सोहनलाल नहीं मिला तो उसके भाई ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोहनलाल को बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जापकारी के मुताबिक युवक को पुलिस ने उसकी प्रेमिका के घर से बरामद किया देर रात सोहनलाल बारात लेकर कन्या पक्ष के घर पहुंचा लेकिन कन्या पक्ष को पूरे मामले की जानकारी हो गई। दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. कन्या पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया. देर रात से सुलह समझौते का प्रयास चल रहा है लेकिन कन्या पक्ष अपने खर्च हुए पैसे की मांग कर रहा।