रुद्रपुर: आठ दिवसीय श्री कृष्ण कथा का समापन

0

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। आज आर्य समाज रुद्रपुर में स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती वर्ष एवं 74वे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में आठ दिवसीय श्री कृष्ण कथा का समापन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा हुआ’ जिसमें प्रातः काल की पवित्र बेला में पंडित प्रभात कुमार द्वारा चतुर्वेद शतकम के मत्रों से यज्ञ समापन कराया जिसमें यजमान श्री राजकुमार चैधरी, उपाध्यक्ष शिक्षक संघ एवं श्रीमती शीतल चैधरी, श्रीमती भावना ग्रोवर एवं श्री सुधीर ग्रोवर, श्रीमती दीपाली एवं श्री विवेक कालड़ा एवं मेरठ से श्रीमती तनु कपूर व सुधीर्थ कपूर रहे।

तदुपरांत पूर्व विधायक श्री राजकुमार ठुकराल व श्री संजय ठुकराल जी ने दीप प्रज्वलित कर कृष्ण कथा, आठवें दिवस का शुभारंभ किया, जिसमें मेरठ से पधारे आचार्य कुलदीप जी ने रणभूमि में करण व अर्जुन युद्ध, धर्म-अधर्म की व्याख्या, कृष्ण सुदामा मैत्री आदि प्रसंगों से श्रोताओं को भाव विभोर कर कथा का समापन किया ,साथ ही पूर्व विधायक श्री राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल जी को संगठन सूक्त, सत्यार्थ प्रकाश, व भगवान श्री कृष्ण की पुस्तक स्मृति चिन्ह के रूप में श्री जवाहरलाल तनेजा श्री महावीर प्रसाद गर्ग श्री रमन सिबल श्री पृथ्वीराज आर्य, श्री राजेंद्र चांदना व श्री डीपी यादव के द्वारा दी गई ,अंत में आर्य प्रतिनिधि सभा, उत्तराखंड के प्रधान श्री डीपी यादव जी ने आर्य समाज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जिसमें थे प् जीमंतलंेंउंर.वतह, मे विवाह हेतु मैट्रिमोनी की सुविधा, चतंजपइींअपांे मे योग्य प्रतिभागियों हेतु निशुल्क कोचिंग सुविधा, स्वामी दयानंद जी के जीवन चरित्र की जानकारी हेतु उपेेमक नंबर 8447200200, वह यज्ञ हेतु जानकारी हेतु उपेेमक बंसस नंबर 9868474747, लवनजनइम पर आर्य संदेश टीवी 24×7, इत्यादि योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही आगामी कार्यक्रम 23 दिसंबर स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस की जानकारी दी वह सभी श्रोतागणों का, दानदाताओं का, आर्य समाज के अधिकारी व कार्यकर्ताओं का, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं व प्रबंधन का, साथ ही शहर के विभिन्न संगठनों का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी आहुति दी ऋर्षी लंगर से कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान श्री पृथ्वीराज आर्य, मंत्री राजेंद्र चादंना, कोषाध्यक्ष श्री अमित वासन, श्री सोमनाथ कालड़ा, श्री जवाहरलाल तनेजा ,श्री सुधीर ग्रोवर ,श्री सुरेश चंद्र गुप्ता ,श्री रतनलाल अरोड़ा, श्री बजरंग लाल,श्री राजकुमार गुलाटी, श्री कैलाश गर्ग,श्री मोहित गर्ग श्री बृजराज सिंह, श्री अनिल गुप्ता, श्री अजय वर्मा , श्री हरीश तनेजा, श्री यशपाल तनेजा, श्री विशाल वासन, श्री अमित कुकरेजा, श्री मोहित यादव, श्री चंद्र प्रकाश आर्य, बाडूराम आर्य, धर्मेंद्र तनेजा, सुभाष गुप्ता, पवन अग्रवाल, वेद अरोड़ा, वीना सिबल ,लक्ष्मी देवी, संतोष आर्या, अलका तनेजा, चंचल तनेजा, शशि यादव ,विमी चांदना,द्रोपदी देवी, भावना ग्रोवर ,पल्लवी तनेजा, रेनू कुकरेजा, रुचि तनेजा ,अन्नपूर्णा गुप्ता ,पूनम कालड़ा, श्रीमती सीमा गुलाटी, निधि वासन, शालू वासन, रमन सिबल, महावीर प्रसाद गर्ग, सुखदेव आर्य, सतीश तनेजा, जतिन चांदना भव्य चांदना, मधुरअग्रवाल, वैभव ,मानसी, प्रयाग, किरण , शशांक गुप्ता, सतवीर आर्य ,अनुभव गुप्ता व आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राऐं मौजूद रहे।।