बीसलपुर: साथी की मदद से युवक गांव से नाबालिक किशोरी को भाग ले गया, मामला दर्ज
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवक अपने साथी की मदद से ग्रामीण की नाबालिक पुत्री को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया। पिता द्वारा बेटी वापस करने को कहने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की प्राथमिकी कोतवाली में पिता ने दर्ज कराई है।
कोतवाली में पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी में क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके गांव में शाहजहांपुर जनपद के थाना निगोही क्षेत्र के गांव सहदेव पुर निवासी अरुण का आना जाना था। उसने बिगत 15 नवंबर को अपने प्रेम जाल में फंसा कर एक ग्रामीण की नाबालिक 17 वर्षीय पुत्री को अपने साथ ले गया। काफी ढूंढने के बाद जब नाबालिक के पिता को पता चला कि उसकी बेटी को अरुण ले गया है। इसके बाद वह उसके चाचा के पास गया और उसने अपनी बेटी को वापस करने के लिए कहा तो दोनों ने लड़की वापस करने से इनकार कर दिया तथा धमकी दी कि यदि ज्यादा दबाव बनाओगे तो तुम्हें वह तुम्हारी लड़की दोनों को जान से मार देंगे। इसके बाद पिता चुपचाप अपने घर चला गया और कोतवाली में तहरीर देकर बेटी को ले जाने वाले अरुण तथा उसका साथी सर्वेश के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करा दी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है।