बाराबंकीः लोकगीतों के माध्यम से गिनाई सरकार की योजनाएं लोगों को किया जागरूक

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोकगीत के माध्यम से नशा उन्मूलन सहित तमाम सामाजिक बुराइयों एवं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया। लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया एवं गायिका मंजू माही ने निक नहीं लागेला हो बजरा, हमके पिज्जा खिवाय दा, युगल गीत के माध्यम से मोटे अनाज की बुवाई एवं सेवन के बारे में लोगों को जागरूक किया। लोकगायिका मंजू माही ने सैय्यां मिले लरकईयां, मैं का करूं गीत की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बम बम बोल रहा है काशी भक्ति गीत सुना कर पूरा माहौल भक्ति मय कर दिया। लोक गायक सोनेलाल यादव ने छोड़ दे नशे की आदतिया, हमार बलमा गीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर नशा मुक्ति के बारे लोगो को सीख दी। लोक गायक जितेंद्र कुमार ने यूपी में छाई है बाहर हो गीत के माध्यम से सरकार की सामूहिक विवाह योजना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने बेटा लल्ला दुलरुआ हमार, मिशन है स्वच्छ भारत का, लोकगीत सुनाकर लोगों को स्वच्छता मिशन अपनाने को कहा।

लोक गायक जितेंद्र कुमार ने नशा न करना मान लो कहना गीत सुना कर लोगों को नशा न करने की बारे में सीख दी। दाता सभी का विधाता सभी का, वह जन्म निर्माता शिव भजन की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक गायक मुन्ना अलबेला ने बेटी बाग की हौवें चिरैया भैया बेटी बचईहै नाय गीत के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में प्रेरणा प्रद सन्देश दिया। अई हो राजा पियल छोड़ा दारू सुना कर लोगों को नशे से दूर रखना की नसीहत दी। उज्ज्वला योजना के महत्व को बताते हुए तोहरा से पटरी ना खाए ए राजा करब न लकड़ी पर रसोई ये राजा, इसके बाद पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को सचेत करते हुए काहे के मिटावेला प्रयावरण के लोगवा काहे के मिटावे लोकगीत की शानदार प्रस्तुति देकर पर्यावरण के महत्व को बताया।

जादूगर इंद्रेश एंड पार्टी द्वारा केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी अपने जादू के माध्यम से दी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे के बारे में अपने जादू के द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वह स्वच्छ पेयजल के बारे में लोगों को जानकारी दी।

..….. रेलिया बैरन मोरे पिया का लिहे जाए रे

महादेवा महोत्सव में मंगलवार को लोक गायिका जान्हवी श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। एक के बाद एक भजन एवं अवधी लोकगीत के माध्यम से दर्शकों को झूमने पर मजबूर दिया। लोग गायन की शुरुआत उन्होंने गणेश वंदना गौरी शंकर के अंगना मां नाचे गणेश, नाचे गणेश देखो नाचे गणेश, लाल-लाल फूलों से अंगना सजाया कार्तिक संग नाचे गणेश देखो नाचे गणेश। प्रस्तुत करके किया।

त्पश्चात लोक गायिका जान्हवी श्रीवास्तव ने भगवान शिव की स्तुति आशुतोष शशांक शेखर चंद्रमौली चिदंबरम कोटि-कोटि प्रणाम शंभू कोटि नमन दिगंबरम। करके माहौल को भक्ति मय बना दिया । इसके बाद भोजपुरी गीत हमका बगियन मा बैठावै कि राजा बैगनवा बेचन जाय सुनाया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रेलिया बैरन पिया को लिहे जाए रे, जौने टिकटवा से पिया मोरे जैहै बरसे पनिया टिकटवा गल जाए रे । इसके अलावा होली खेले शिव भोला फागुन में होली खेले शिव भोला हाथ में सोए कनक पिचकारी कांधे पर अमीर का झोला फागुन में होली खेले शिव भोला
तूने सारी कमाई गंवई रसिया सुन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शक देर तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे

रजनी व अंकिता की जुगलबंदी ने लगाए चार चांद

सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना रजनी वर्मा व अंकिता सिंह के कथक नृत्य ने मंगलवार को महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की। जिसके बाद शिव तांडव सहित मशहूर भजन गाइए गणपति जग वंदन पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। उनके नृत्य के भावों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। फिर राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत नृत्यांगना रजनी वर्मा व अंकिता सिंह की जुगलबंदी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।