लखनऊ: अमीनाबाद इंटर कॉलेज में महापौर द्वारा 51 छात्रों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। अमीनाबाद इंटर कॉलेज में महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के साथ भ्रमण किया गया।उक्त कार्यक्रम में महापौर व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया ।
महापौर द्वारा विद्यालय के 51 छात्रों को निरूशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय द्वारा विद्यालय के उत्थान की कई प्रोजेक्ट को प्रारंभ करने की घोषणा की गई जिससे अमीनाबाद इंटर कॉलेज को प्रदेश का सर्वोत्कृष्ट विद्यालय बनाया जा सके।