लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने वाले दो सगे भाई चढ़े पुलिस के हत्थे

0

 

लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट के मामले में फरार चल रहे दोनों लुटेरों को पुलिस ने विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनी स्टेडियम के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बलरामपुर में तैनात इंस्पेक्टर की बेटी अपनी बच्ची को स्कूल से लेने के लिए जा रही थी। तभी पैदल जाते हुए बाइक सवार दो बदमाश बैग लूट ले गए थे। इस दौरान कई मीटर तक महिला घसीटती हुई चली गई थी। जिसके चलते उसके हाथ पैर पर गंभीर चोटें आई थी। यह घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास की है।

पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश कर रही थी। मंगलवार देर रात मिनी स्टेडियम के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुड़भेड़ हुई और दोनों बदमाश मुड़भेड़ के दौरान घायल हुए। दोनों लुटेरों को विकास नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दोनों बदमाशों को जब पुलिस माल बरामद करने के लिए ले गई तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों ने सरेंडर कर दिया। इंस्पेक्टर विकास नगर का कहना है कि किसी भी लुटेरे को गोली नहीं लगी। भागने में हल्की चोट आई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।