बाराबंकीः महादेवा महोत्सव के दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों अपने-अपने दांव पेंच दिखाएं । हनुमानगढ़ी के बाबा सौरभ दास के संयोजन में आयोजित इस दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
विधायक साकेंद्र वर्मा पूर्व विधायक शरद अवस्थी मेला सचिव उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवा कर कराया। पहली कुश्ती बग्गा पहलवान अमृतसर व अशोक पहलवान दिल्ली के बीच हुई जिसमें अशोक पहलवान ने विजय हासिल की। दूसरी कुश्ती मोनू पहलवान राजस्थान व बाबा नागेंद्र दास अयोध्या हनुमानगढ़ी के बीच हुई जिसमें बाबा नगेंद्र ने मोनू को पटखनी देकर जीत हासिल की। तीसरी कुश्ती सुरेंद्र पहलवान राजस्थान व मनोज पहलवान गाजीपुर के बीच हुई जिसमें मनोज पहलवान गाजीपुर सुरेंद्र को चारों खाने चित किया।

चैथी कुश्ती क्षेत्रीय पहलवान मोहम्मद अयाज शाहपुर व आसिफ शेखपुर के बीच हुई जो बराबर पर छूटी। पांचवी कुश्ती गनी पहलवान जम्मू कश्मीर व भीम पहलवान चंबल के मध्य हुई इसमें गनी पहलवान जम्मू ने भीम पहलवान को पटखनी दी। छठी कुश्ती प्रदीप पहलवान चंबल व बाबा नागेंद्र दास अयोध्या के बीच हुई जिसमें बाबा नागेंद्र दास ने प्रदीप को चारों खाने चित कर जीत हासिल की। इसके अलावा दंगल प्रतियोगिता में देश प्रदेश व स्थानीय तमाम पहलवानों ने अपने दाँव पेश दिखाए। दंगल देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी जिससे सुरक्षा में लगी पुलिस को कड़ी मेहनत करनी। दंगल के आयोजक बाबा सौरभ दास उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने मुख्य अतिथि विधायक साकेंद्र वर्मा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शरद अवस्थी पूर्व प्रमुख आशीष सिंह हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत बाबा बलराम दास को। अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह व बुके भेंट कर सम्मानित किया। पहलवान बाबा गुरचरण दास ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष रामशरण पाठक नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार पूर्व डीडीसी पप्पू सिंह सहित भारी संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे।