प्रतापगढः कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना में तीन लोगों को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर घायल करने को लेकर चालक के खिलाफ लापरवाही समेत गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया है। जेठवारा थाना के तिलहर निवासी करन सरोज पुत्र रामराज ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उन्तीस नंवबर को रात साढ़े दस बजे पुरवारा डेरवा रोड पर संदीप सरोज तथा सुधांशु व जुगुल बाइक खड़ी कर शौच कर रहे थे। इस बीच एक कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर से तीनों को चुटहिल कर दिया। घटना को लेकर पुलिस ने कार चालक लालगंज के ढिगवस निवासी शिवम पाण्डेय पुत्र राजेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।