मुरादाबाद: स्प्रिंगफील्ड में बच्चो के बीच कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताएंः फैंसी वेशभूषा में पृथ्वी सदन ने पाया पहला स्थान अध्यक्षा नीरू जेटली ने बढ़ाया सभी सदनों के बच्चो का हौंसला
सनेश ठाकुर/ विधान केसरी समाचार
मुरादाबाद। बुधवार को दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज में अंतर्सदन प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत कहानी वाचन, समूह नृत्य और फैन्सी वेशभूषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा नीरू जेटली श्रीमती सीता जेटली और कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित करके किया गया।
कार्यक्रम में सब जूनियर और जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की फैंसी वेशभूषा, जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने कहानी वाचन एवं सब जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कलाओं का सुन्दर प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की अहम भूमिका रही। जिसमें श्रीमती सीता जेटली, श्रीमती शिवानी शर्मा, श्रीमती पारूल सेठी, श्रीमती कविता अवस्थी और श्रीमती शैली गुप्ता रहीं।
प्रतियोगिताओं में फैंसी वेशभूषा में सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पृथ्वी सदन द्वितीय स्थान अग्निसदन, तृतीय स्थान वज्र सदन ने प्राप्त किया जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान आकाश सदन द्वितीय स्थान वज्र और आकाश सदन तृतीय स्थान अग्नि सदन ने हासिल किया। जूनियर वर्ग में श्कहानी वाचनश् में प्रथम स्थान आकाश सदन द्वितीय स्थान वज्र सदन ने प्राप्त किया। समूहनृत्यश् में तृतीय स्था पृथ्वी सदन ने प्राप्त किया वही सब जूनियर और जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अग्नि सदन मीडिल और सीनियर वर्ग में द्वितीयस्थान पृथ्वी सदन तृतीय स्थान आकाश सदन, प्रथम स्थान वज्र सदन, द्वितीय स्थान अग्नि सदन तृतीय स्थान आकाश सदन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ स्वाति शर्मा ने आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में अपने अन्दर छिपी इन रचनात्मक और कलात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 वीं की छात्रा रिद्धिमा सिंह के द्वारा विद्यालय के गणमान्य शिक्षक श्री असित अग्रवाल और सुश्री रेनू श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया।