संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
संभल हिंसा मामले में घिरे सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक्सीडेंट के एक मामले में बर्क पर पुलिस एक्शन ले सकती है। जानकारी के अनुसार, एक्सीडेंट एक मामले की शिकायत पुलिस के पहुंची है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। सपा सांसद पर आरोप है कि उनकी गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई थी।
यह मामला इस साल जून का है। जानकारी के अनुसार, 23 जून 2024 को हुए इस एक्सीडेंट में गौरव कुमार नामक एक युवक की मौत हो गई थी। आरोप है कि जिस समय ये हादसा हुआ था। उस समय सांसद जिया उर रहमान बर्क गाड़ी में मौजूद थे। इसी मामले की जांच संभल पुलिस ने शुरू कर दी है।
सपा सांसद बर्क पर आरोप लगा था कि उनकी गाड़ी से गौरव की मोटरसाइकिल टकरा गई और युवक की मौत हो गई। इस मामले में अब मृतक गौरव के पिता समरपाल ने डीएम और एसपी संभल को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि 23 जून को सांसद जिया उर रहमान बर्क खुद गाड़ी चला थे। साथ में उनकी बहन भी बैठी हुई थी। पुलिस अब इस आरोप की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। माना जा रहा है कि शिकायत सही पाने पर बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है। साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है।
बता दें कि अभी हाल में संभल में हुई हिंसा के मामले में भी समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने हिंसा के संबंध में सात प्राथमिकियां दर्ज की हैं जिनमें सपा सांसद का भी नाम शामिल है। शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प में कुछ लोगों की मौत हो गई थी। सुरक्षाकर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे।