प्रयागराजः महाकुंभ मेला के दृष्टिगत फायर मॉकड्रिल का हुआ आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। महाकुंभ मेला के दृष्टिगत आज बेली हॉस्पिटल में फायर आडिट कर फायर मॉक ड्रिल आयोजित की गई जिसमें चिकित्सक नर्सिंग स्टॉप सुरक्षा कर्मी सम्मिलित हुए फायर मॉकड्रिल का आयोजन डॉ आर के पाण्डेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में किया गया मॉकड्रिल राजेश कुमार अग्निशमन अधिकारी सिविल लाइन द्वारा एवम हॉस्पिटल के स्टॉप के सहयोग से किया गया मॉक ड्रिल में अग्नि शमन उपकरण से आग बुझाने को दर्शाया गया और एबीसी और कार्बन डाई ऑक्साइड फायर एक्टिगशर गैस सिलेंडर की आग बुझाने का डेमो किया गया इसके पश्चात फायर हाइडेंट से आग को काबू करने का डेमो कराया गया और मेडिकल स्टॉप द्वारा फायर एक्टीगुशर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया और हॉस्पिटल में विधुत सुरक्षा विभाग से इलेक्ट्रिक सेफ्टी आडिट करा कर सभी विद्युत वायरिंग उचित ग्रेडिंग की कराने हेतु निर्देशित किया गया सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा बताया गया आग की अधिकतर घटनाएं इलैक्ट्रिक शॉटसर्किट से होती है।