प्रतापगढः जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता सुशीला देवी निवासी चकबनतोड़ संसारा ने बताया है कि चकबनतोड़ संसारा की गाटा संख्या-293 रकबा 0.019 हे0 आकार पत्र 41 व 45 में नवीन परती के खाते में अंकित है परन्तु वर्तमान फसली खाता खतौनी की गाटा संख्या-293 पर नवीन परती को खतौनी दर्ज है जबकि इसी फसली वर्ष पर खाता संख्या 79 की गाटा संख्या 293 की खतौनी अंकित है जिसे पारसनाथ, वंशीलाल व बृजनाथ ने फर्जी तरीके से राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से अपने नाम सहखातेदार के रूप में अन्य गाटाओं के साथ पूर्व में अंकित करा लिया परन्तु किस अधिकारी के आदेश से अंकित हुआ इसका उल्लेख नहीं मिल पा रहा है तथा वर्तमान में उक्त नवीन परती की भूमि को कलावती आदि के हाथो विक्री कर दिया है। जिस पर उनके द्वारा नवीन परती की भूमि पर निर्माण कर हड़पने की फिराक में है जिसे रूकवाया जाना परम आवश्यक है तथा फर्जी किये गये इन्द्राज को निरस्त किया जाना भी परम आवश्यक है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया है कि अभिलेखों की जांच करें एवं फर्जी इन्द्राज को ठीक करायें तथा आख्या उपलब्ध करायें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।