मुरादाबादः आईएफटीएम विश्वविद्यालय में ‘‘महान वैज्ञानिक वर्नर हाइजनबर्ग’’ के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

0

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ साइंसेज के भौतिकी विभाग की ओर से ‘‘महान वैज्ञानिक वर्नर हाइजनबर्ग’’ के जन्मदिवस के अवसर पर ‘‘ वर्नर हाइजनबर्गः क्वांटम भौतिकी में योगदान’’ विषय पर ऑनलाइन माध्यम से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि जर्मन सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी थे, जो क्वांटम यांत्रिकी में अपने मूलभूत योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनके दिए गए अनिश्चितता सिद्धान्त को अब क्वांटम यांत्रिकी की एक आधारशिला माना जाता है। कुलसचिव प्रो. अग्रवाल ने यह भी कहा कि वर्नर हाइजेनबर्ग ने मैट्रिसेस के संदर्भ में क्वांटम यांत्रिकी का प्रतिपादन करके तथा अनिश्चितता सिद्धांत की खोज करके परमाणु सिद्धांत में योगदान दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व स्कूल ऑफ साइंसेज के निदेशक प्रो. बी.के. सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को वर्नर हाइजनबर्ग के द्वारा भौतिकी के क्षेत्र में क्वांटम भौतिकी पर किये गये अनुसंधान और उल्लेखनीय कार्य से अवगत कराने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर एम.एस.सी, भौतिकी, प्रथम वर्ष के छात्र अमन राजपूत ने प्रथम, एम.एस.सी. भौतिकी, प्रथम वर्ष की छात्रा निशा पाल ने द्वितीय तथा एम.एस.सी. भौतिकी, द्वितीय वर्ष की छात्रा शिपांशी सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में डॉ. अतनु नाग एवं डाॅ. नरेन्द्र सिंह निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कार्यक्रम के संयोजक व भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अतनु नाग, आयोजन सचिव व असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती विधि गोयल और भौतिकी विभाग के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओ ने सक्रिय रूप से योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ साइंसेज के भौतिकी विभाग के 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।