लखनऊ: नगर निगम जोन 7 द्वारा तम्माकू निषेध,गंदगी पालीथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। सनगर आयुक्त द्वारा आज जूम मिटिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जोनल अधिकारी जोन-7, आकाश कुमार, के नेतृतव में तम्माकू निषेध, गंदगी पालीथीन के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत रजत डिग्री कालेज लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय तथा संस्कार पब्लिक स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम, आम्रपाली चैराहा, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अन्तर्गत तम्माकू निषेध अभियान के तहत कुल 22 दुकानो का लाईसेन्स शुल्क रू0-2200-, गंदगी के विरूद्ध रू0-750- खाली प्लाट में गंदगी के विरूद्ध रू0-800- तथा पालीथीन के विरूद्ध रू0-7000ध्- कुल धनराशि रू0-10750- जमा कराया गया। जिसकी जी०पी०एस० फोटो ग्राफ संलग्न है।उक्त अभियान के दौरान जोनल सेनेटरी अधिकारी कुलदीपक सिंह यादव, कर अधीक्षक राम अचल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, देवेन्द्र कुमार वर्मा,बृजेश प्रजापति एवं विजेता द्विवेदी तथा 296 की टीम मैजूद रही ।