लखनऊः बीकेटी में एलयू सीसी की ब्रांच पर एजेन्टों ने ताला डाल किया, हंगामा
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र अंतर्गत अस्ती रोड स्थित द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड शिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयू सीसी) की बीकेटी शाखा पर को ताला लटका मिला। जिससे नाराज ग्राहकों ने बैंक के सामने जमकर हंगामा किया और हंगामा करते हुए बीकेटी थाना पर लिखित शिकायत देकर पीड़ित ने बताया कि शाखा बीकेटी के पूर्व प्रबंधक राजकरण रावत जोकि पिछले 7 वर्ष से सोसाइटी में काम कर रहे थे, कार्यकाल में सारा लेनदेन सही तरीके से चल रहा था, वहीं दिसंबर 2022 में जब राजकरण को पता चला कि समिति में गलत तरीके से काम किया जा रहा हैं तों उन्होंने जमाकर्ताओं व एजेंटों के साथ धोखाधड़ी की है। वहीं विरोध करने पर समिति से उसको निकाल दिया गया था, राजकरण रावत का कोड संख्या 29982 व उनकी पत्नी रुक्मणी देवी कोड नंबर 24846 का पासवर्ड फर्जी तरीके से बदल लिया गया हैं और सेविंग अकाउंट नंबर 100031718 में महेश प्रसाद वर्तमान ब्रांच मैनेजर ने अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लिया, तब ब्रांच पिछले डेढ़ बरसों से दोनों लगभग 40 से 50000 रुपए और ब्रांच कमीशन 60 से 80 हजार रुपए निकाल रहे हैं, महेश प्रसाद के खिलाफ राजकरण द्वारा पूर्व में थाना बीकेटी में जनसुनवाई पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की जा चुकी हैं और वर्तमान ब्रांच मैनेजर महेश प्रसाद कैशियर मनीराम ऑपरेटर विपिन कुमार यादव व सीनियर अधिकारी संतोष कुमार मैनेजमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा नोडल हेड अन्य लोगों ने मिली भगत से मोटी रकम हड़प करकें, रफू चक्कर हो जाना चाहते थे, जब इसकी भनक पीड़ित लोगों को मिली तुरंत पीड़ितों ने लिखित शिकायत बीकेटी थाने पर देकर कार्रवाई करने की मांग की हैं। फिलहाल नाराज लोगों ने ब्रांच मैनेजर को दौड़कर पकड़ लिया था, उसके बाद में छोड़ दिया गया, बीकेटी थाने पहुंचे सत्येंद्र सिंह, उमाशंकर वर्मा, चंदा, हिना कौसर, रिजवान अली, रुपेंद्र यादव व आशा रावत ने बीकेटी पुलिस से कार्यवाहीं की मांग की है।