प्रयागराजः 27 जनवरी को होगा सन्त सम्मेलन सनातन बोर्ड गठन पर किया जाएगा मंथन-रविन्द्र पूरी

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। महाकुम्भ मेला में 27 जनवरी को एक वृहद संत सम्मेलन होगा। यह जानकारी गुरुवार को महाकुम्भ क्षेत्र में निरंजनी अखाड़ा के मेला कैम्प में मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी एवं अन्य संतों ने कही।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में देश में रहने वाले सनातनियों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड पर गहन चर्चा की जाएगी और इसका बाइलाज एवं नीतियों को तैयार किया जाएगा। संत सम्मेलन सभी अखाड़े, कथावाचक, आचार्य विद्वान शामिल होंगे। इसके लिए हमारे काली सड़क बना रहे विशाल कैम्प में आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के साथ घोर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। देश एवं विदेश में रहने वाले संत एवं सनातन धर्म मानने वाले लोग चिंतित हैं। लेकिन पूरे विश्व के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को सनातनियों का दर्द नहीं सुनाई पड़ रहा है और सभी चुप्पी साधे हुए है। हालांकि सनातन धर्म के कट्टर समर्थक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कुछ कर रहे हैं, वह इससे पूर्व किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश में 2017 के बाद से लगातार हर सनातनी जागृत हुआ है। युवा पीढ़ी अपने धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागरूक हो रहा है। बांग्लादेश में हिन्दू एवं सनातन संस्कृति को मानने वाले पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए लगातार संत सम्पर्क कर रहे हैं।