पीलीभीतः दावत में शामिल होकर लौट रहे कर सवार हुए हादसे का शिकार 6 की मौत चार गंभीर रूप से घायल
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। दावत में शामिल होकर लौट रहे उत्तराखंड के लोगों की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पेड़ टूटकर कार पर ही गिर गया। हादसे में चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है ।
गुरुवार देर रात हुई यह घटना को लेकर जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस सड़क हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं।
वही कैबिनेट मंत्री एवं पीलीभीत सांसदजितिन प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त की साथी राज्य मंत्री गन्ना विकास चीनी मिल संजय सिंह गंगवार ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। साथी कहा कि पीलीभीत में कल रात हुई दुःखद सड़क दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
स्थानीय प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद व उपचार देने में तत्पर है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हादसा टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुआ। उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र की निवासी हुस्ना बी का निकाह पीलीभीत सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई के अनवर अहमद से हुआ। गुरुवार को वलीमे की दावत थी। जिसमें लड़की पाक्षिक लोग भी आए थे। सवार होकर देर रात वापस जाते वक्त न्यूरिया क्षेत्र में कार एक बारात घर के पास पलट गई और पेड़ से टकरा गई। पेड़ भी कार के ऊपर ही गिर गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे में कार चालक समेत 6 की मौत हो गई। जबकि अन्य 4 घायलों की हालत गंभीर है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। परिवार वाले भी आ गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हैं।
बताते हैं कि कर की स्पीड अधिक थी और और ड्राइवर ने ओवरटेक भी किया जिससे स्पीड ज्यादा होने की वजह से कर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी
बार पक्ष के लोग सभी से रुकने का आग्रह करते रहे। परंतु रात में ही जाने के लिए जिद पकड़े थे शायद रुक जाते तो इतना बड़ा हादसा होने से बच जाता
गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे के आसपास हुए हादसे में चीखा पुकार मच गई। लेकिन एक्सीडेंट में कार बुरी तरह लोग फंसे हुए थे जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकल गया। पुलिस ने बुलडोजर बुलवाकर कर के ऊपर पड़े पेड़ को हटाया करीब 2 घंटे तक चल रिस्क में जहां जाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकल गया। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया वहां पर डॉक्टरों ने सभी को देखकर छह लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य कार में सवार चार लोगों की हालत गंभीर हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि कार के पेड़ से टकराने के चलते हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल है। जिनका उपचार चल रहा है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।
मृतकों की संख्या-
(1) शरीफ अहमद (2) मुन्नी (3) राकिब(4) मंजूर अहमद (5) बाबुद्दीन (6) ड्राइवर अकरम
घायलों में-
जाफरी बेगम, गुलाब रजा, रईस अहमद, अमजदी।