कन्नौजः एम.आर.एफ. पब्लिक स्कूल के बच्चे हुये सम्मानित
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। शुक्रवाकर को ग्रीन टैलेंट पुरस्कार वितरण का आयोजन एम एफ आर पब्लिक स्कूल डुडवा बुजुर्ग में किया गया 2 दिसंबर को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई थी जिसमें 1ेज 2दक 3तक तक स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया प्रथम स्थान मोहम्मद हसन रजा पुत्र हाशिम खान को एक बड़ी रेंजर साइकिल द्वितीय स्थान पर मोहम्मद फ़राज़ पुत्र श्री मोहम्मद मुकीम खान को छोटी साइकिल तृतीय स्थान पर कौनैन पुत्र श्री मोहम्मद राशिद,नुजहत पुत्री श्री मोहम्मद आकिल नाजिश पुत्री नौशाद वा क्लास छः की इनायत फातमा पुत्र मुकीम खान व कई बच्चों को पुरस्कार दिया गया जिसमें डीएमओ जितेंद्र कुमार पूर्व पार्लियामेंट सचिव जनाब मोहम्मद खालिद प्रधान प्रतिनिधि आयाज खान मोहम्मद रजा एम एफ आर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुकीम खान मौजूद रहे
इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीन फर्नीचर के प्रोपराइटर इंजीनियर जनाब शादाब भाई व सलमान सर की जानिब से करवाया गया जनाब खालिद भाई ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार हैं जिससे पूरे संसार को जीता जा सकता है इसलिए हमें शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए इसी से देश की तरक्की होगी और इसी से आने वाली नस्लों का उत्थान होगा सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की मैनेजर मुकीम खान ने कहा तरक्की का रास्ता शिक्षा से होकर जाता है इसलिए हमें शिक्षा पर जोर देना चाहिए उन्होंने कहा( बिना इल्म के अंधेरा था जिंदगी में तरीक चिरागे इल्म जलाया तो रोशनी फैली )इंजीनियर शादाब भाई ने इनाम पाने वाले बच्चों से प्रश्न किए।