प्रतापगढः ग्राम प्रधान एवं सभासद के द्वारा पल्स पोलियो अभियान हेतु लोगों को किया जाये जागरूक-डीएम

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 08 दिसम्बर के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि पल्स पोलियों अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया जायेगा। जनपद में 4 लाख 20 हजार 326 बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोग अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो पिलायें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गया कि प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया जाये, कोई भी बच्चा छूटने न पाये, सभी प्राथमिक विद्यालय रविवार को खुले रहेगें।

समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पल्स पोलियो बूथ के दिन जिन कर्मचारियों की ड्यिटी लगी हो वह मौके पर उपस्थित रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जिन बूथों पर दवा पिलायी जाये उन सभी बूथों पर पल्स पोलियो अभियान के बैनर अवश्य लगाये। अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि मदरसों एवं मस्जिदों में पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोग अपने बच्चों को पल्स पोलियो की ड्राप पिलाये। उन्होने निर्देशित किया कि दिनांक 07 दिसम्बर को पल्स पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार हेतु बेसिक शिक्षा विभाग एवं मदरसों द्वारा बच्चों की रैली निकाली जाये।

एडीपीआरओ एवं ईओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधानों एवं सभासदों के माध्यम से गांवों में पल्स पोलियो अभियान हेतु लोगों को जागरूक करें जिससे कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की ड्राप से वंचित न रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।