बाराबंकीः खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
महिलाओं से स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने तथा बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय भेजने के लिए की अपील
विधान केसरी समाचार
रामनगर/बाराबंकी। खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत पारा में ग्राम चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी एवं विकास योजना के बारे में जानकारी दी। और महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़कर रोजगार करने आत्मनिर्भर बनने की अपील की।
शुक्रवार को बी डी ओ जितेंद्र कुमार ने संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंदकुमार पांडेय के साथ ग्राम पंचायत पारा में ग्राम चैपाल लगाई और उपस्थित ग्रामीणों को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन सामूहिक विवाह प्रधानमंत्री आवास निशुल्क बोरिंग कृषि विभाग के द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं बाल विकास परियोजना के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नौनिहाल बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के द्वारा संचालित मनरेगा योजना के द्वारा व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए कराये जाने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और कहा आप सभी लोग सरकारी योजनाओं से जुड़े और उसका लाभ अवश्य लें।
चैपाल में उपस्थित महिलाओं से खंड विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बने आर्थिक लाभ कमाने की अपील की तथा शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए विद्यालय भेजने के लिए कहा। ग्राम चैपाल में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार के साथ संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंद कुमार पांडेय पंचायत सचिव ऋषभ पांडेय ग्राम प्रधान एनआरएलएम की ब्लाक मिशन मैनेजर मैनेजर पंचायत सहायक एवं रोजगार सेवक सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे इसके अलावा ग्राम पंचायत किन्हौली में सहायक खंड का अधिकारी कृषि डॉ दलबीर सिंह यादव ने ग्राम चैपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। किसानों से उन्नति खेती करने, आधुनिक विधि अपनाने की सलाह दी। फिर मौके पर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।