लखनऊ: भाजपा लखनऊ महानगर की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस बूथ स्तर पर मनाया गया

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं भारत रत्नश् बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर प्रातःकाल उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ष्बाबा साहबष् की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर मंत्री बलदेव सिंह औलख, कपिल अग्रवाल, असीम अरुण, अध्यक्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश बैजनाथ रावत, कामहापौर सुषमा खर्कवाल , विधायक ओ०पी० श्रीवास्तव,सदस्य विधान परिषद लालजी प्रसाद निंओर्मल, राम चंद्र प्रधान एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैंट विधानसभा के गीता पल्ली वार्ड की बूथ संख्या 182 पर, एमएलसी मुकेश शर्मा ने मध्य विधानसभा की बूथ संख्या 217 पर और जनप्रतिनिधियों ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का आह्वान किया।

वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकाल पर आयोजित संविधान गौरव पर्व में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, अवध क्षेत्र प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री संजय राय, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल,प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, शिव भूषण सिंह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र कनौजिया अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य रमेश तूफानी, पूर्व विधायक ओ पी श्रीवास्तव, पश्चिम उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, मध्य उपविजेता रजनीश गुप्ता ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अवध क्षेत्र प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जिस तरह दलित, शोषित, वंचित, पिछले वर्गों को सम्मान देने का काम किया वहीं आज भारतीय जनता पार्टी ने उनके सपनों को साकार करते हुए सभी वर्गों को सम्मान देने का काम किया। उन्होंने बौद्ध पंथ जो इस भारत मिट्टी से बना उसे अपनाकर एकता का परिचय दिया। प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ल ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव, गरीब, कल्याण के हितों का सम्मान किया हैं। संवैधानिक दायरे में रहकर देश का विकास का काम किया जा रहा हैं। महिलाओं का 33ः का आरक्षण देने का काम हमारी सरकार ने किया हैं। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी है। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा दिये गये संविधान का साक्षर पालन किया है। भारतीय जनता पार्टी हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, जैसे अनेक योजनाए महिलाओं को देकर उनको सम्मान देने का काम किया हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूल सिद्धांतों के चलने वाले अगर कोई पार्टी है वह है भारतीय जनता पार्टी है। पूर्व विधानसभा विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहब ने समता, समानता, सामाजिक न्याय बंधुता संघर्ष को झेला और उन्होंने दलित, पिछले, वंचित,उपेक्षित, शोषित वर्गों को ध्यान रख कर संविधान के शिल्पकार के रुप में सबको समानता का अधिकार देकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया। कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक तोमर, अशोक तिवारी, सौरभ वाल्मीकि, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी, विनायक पाण्डेय, हरशरण लाल गुप्ता, मान सिंह, विजय भुर्जी, अभिषेक खरे, लखविंदर पाल सिंह, यू एन पांडेय, गणेश वर्मा, सीता नेगी, मानवेंद्र सिंह अन्य मौजूद रहें।