बाराबंकी: अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/बाराबंकी । विगत वर्षो की भांति आज विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत सफदरगंज स्थित कल्याणी नदी के तट पर अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल में कई प्रदेशों से आए धुरंधर पहलवानों ने अपने दांव-पेंच में फंसाकर अखाड़े में अपने दमखम दिखाये । दंगल का उदघाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सफदरगंज अजय वर्मा ने फीता काटकर कर पहलवानो से परिचय प्राप्त करते हुए किया।

प्रतियोगिता की पहली कुश्ती दिल्ली के लम्बू पहलवान एव भूटान के भूटानी पहलवान के बीच हुई जिसमें भूटानी पहलवान ने शैतान लम्बू पहलवान को अपने दांव-पेंच से चित कर दिया। दम खम से भरी कुस्ती देखकर दर्शकों ने तालियां से जोरदार स्वागत किया।

दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने आए दिल्ली, कलियर शरीफ, हरिद्वार, पंजाब, अजमेर, भूटान, से आए नामचीन पहलवानों के दांव पेज देखने के लिए दूर दराज से भारी संख्या में भीड़ जुटी। दंगल का सबसे रोमांचक चैलेजिंग मुकाबला बाराबंकी कोटवा धाम के सन्दीप पहलवान व सतना के रंगा पहलवान के बीच हुआ। जिसमें 11 हजार का इनाम घोषित किया गया। सधे दाव पेच से संदीप पहलवान ने रंगा पहलवान को चित कर कर इनाम की राशि जीत ली। दुसरी रोमांचक कुस्ती बाबा रामदेव के आखाडा हरिद्वार से आए शास्त्री पहलवान व दिल्ली के लम्बू पहलवान के बीच हुई सधे दांव-पेंच से लम्बू पहलवान को पटकनी देकर चित कर दिया। इसी क्रम में पंजाब के गब्बर पहलवान व कलियर शरीफ के बाबा मोनिज के बीच हुए मुकाबले में बाबा मोनिज की जीत हुई, दिल्ली के हिटलर पहलवान व भूटान के भूटानी के बीच हुई कुश्ती में भूटानी के सटीक दाव से हिटलर चीत हो गये इस कुश्ती ने दशकों का भरपूर मनोरंजन किया। जिले के सुप्रसिद्ध कोटवाधाम के नामचीन 65 वर्षीय लल्ला पहलवान ने अपने दांव दिखाने से पीछे नहीं रहे उन्होंने हरदोई के रमाशंकर पहलवान को हराकर अपने जिले का मान बढा दिया । हर कुस्ती में पहलवानों को माला पहना कर उनका स्वागत किया गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय वर्मा ने प्रतियोगिता की घोषित 80 हजार रुपए की ईनाम राशि विजयी पहलवानों को संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया। पहलवानों को प्रतियोगिता में हाथ मिलवाने पर खूब ईनाम मिले। दंगल में दशकों की तालियों से महौल गूंज रहा था। इस मौके पर तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा सहित तमाम दर्शकगण मौजूद रहे।