मिर्जापुर: हेरोइन व गांजे की खुलेआम अवैध बिक्री से स्थानीय नागरिकों में आक्रोश

0

विधान केसरी समाचार

चुनार/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों हेरोइन व गांजा की बिक्री दिनों दिन बढ़ने से जहां नौजवान उसके आगोश में आकर बर्बाद हो रहा है। वही चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है,जिससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ अभिभावकों में भी पुलिस के संरक्षण में बिक्री किए जा रहे। अवैध मादक पदार्थ से पुलिस कर्मियों के प्रति नाराजगी देखी जा रही है,वहीं अभिभावकों का कहना है कि पूर्व में इस तरह से खुलेआम चट्टी चैराहों पर हेरोइन और गांजा की बिक्री नहीं देखी जाती थी जितना कि इस समय प्रत्येक चट्टी चैराहों पर खुलेआम बिक्री होते हुए देखी जा रही है। वहीं स्थानीय बीट पर तैनात दरोगा से लेकर पुलिसकर्मियों तक अपना-अपना हिस्सा लेकर बेखौफ प्रश्रय दे रहे हैं,जिससे अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है,जिस पर हर गांव में अब दुकान खुलने शुरू हो चुकी हैं। क्षेत्र के जमुई,रायपुरी,भरेहटा,भग्गल की मड़ई,कैलहट रेलवे क्रॉसिंग,जगन्नाथपुर,देवरिया,दीक्षितपुर में खुलेआम गांजा व हेरोइन कि बिक्री धड़ल्ले से कि जा रही है,जिससे स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब इन दुकानों को बंद करने कि मांग की है तथा दोषी को दण्डित करने कि मांग की हैं।