मिर्जापुरः एनएचएआई के अधिकारियों ने कैलहट बाजार में हटवाया अवैध अतिक्रमणः बुलडोजर से दुकानें को जमींदोज किया गया
विधान केसरी समाचार
चुनार/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कैलहट बाजार में हाईवे निर्माण के बाद अपनी-अपनी जमीन व मकान का मुआवजा पाने के बाद भी लोग अपने मकानो में दुकान चला रहे थे। दो दर्जन से अधिक लोग सर्विस लेन और अंडरपास के फुटपाथ पर दुकान एवं गुमटी रखकर कब्जा कर दुकान चला रहे थे जिससे आए दिन अंडरपास में जाम की समस्या बनी रहती थी,जिससे आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को बराबर मिल रही थी,जिस पर रविवार को सुबह एनएचएआई के इंजीनियर अशोक सिंह,डीबीएल के मैनेजर धर्मेंद्र वर्मा एवं नायब तहसीलदार संजय सिंह,डीबीएल के दिग्विजय मिश्रा द्वारा एक प्लाटून पीएससी लेकर बाजार में धमक पड़े। शांतिपूर्ण ढंग से कई दुकानों को जेसीबी से हटाया। वही अतिक्रमण हटाने आए कर्मचारियों के प्रति स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी गई। दूसरी तरफ एनएचएआई के इंजीनियर धर्मेंद्र वर्मा का कहना है कि अवैध अतिक्रमण हटाने के बाबत कई बार नोटिस एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दे दी गई थी। मगर बाजारवासी नजरअंदाज करते रहे यहां तक की कुछ लोगों ने नव निर्माण भी कर लिया है,जिसको पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।