लखनऊ: सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार परिवहन बस ने मारी टक्कर

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के पिकेडली कानपुर रोड शुक्रवार सुबह सड़क पार करते समय एक महिला को तेज रफ्तार में चली आ रही बस ने टक्कर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई द्य घायल अवस्था में महिला को लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख महिला को ट्रामा के लिए रेफर कर दिया द्य घायल महिला के बेटे ने बस नंबर आधार पर कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैै।

कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह के मुताबिक बाराबिरवा निवासी बतासा देवी पत्नी स्व फेक्का शुक्रवार सुबह अपने घर से कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के लिए निकली थी अभी वह पिकेडली होटल निकट चैराहा पार कर रही थी कि आलमबाग की ओर से तेज रफ्तार में चली आ रही उन्नाव डिपो की बस संख्या यूपी 78 जेटी 8925 टक्कर मार फरार हो गया जिससे महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई कृष्णा नगर पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायल महिला को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देख ट्रामा के लिए रेफर कर दिया जहाँ महिला का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है द्य घायल महिला के बेटे रामशंकर वर्मा ने गाड़ी नंबर आधार पर कृष्णा नगर थाने पर लिखित शिकायत की है द्य पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।