लखनऊ: किशोरी से छेड़खानी करने वाला शोहदा चढ़ा पुलिस के हत्थे
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय मासूम को कई माह स्कूल आते जाते समय पीछा कर किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला युवक को आशियाना पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर रविवार को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी हैं।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किशोरी को एक शोहदा कई माह से स्कूल आते जाते समय पीछा कर तंग करता था आरोप है कि वह किशोरी के मोबाईल पर मैसेज भी भेजता था द्य शोहदे की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने युवक के हरकत की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसपर पिता ने आशियाना थाने पहुँच शोहदे के खिलाफ नामजद शिकायत की थी इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक पिता की शिकायत पर आरोपित युवक शिवा शर्मा पुत्र कल्लू शर्मा निवासी मकान संख्या 347 डी सेक्टर जी एलडीए कॉलोनी को हिरासत में ले विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।