प्रयागराज: भारत स्काउड गाइड के मैदान में कश्मीरियों के तत्वावधान में युवा खेल महोत्सव का आयोजन
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में भारत स्काउट एवं गाइड मंफोर्डगंज के परिसर में चल रहे 6 दिवसीय, आवासीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का दूसरा दिन कथक केंद्र की संस्थापिका उर्मिला श्रीवास्तव तथा संस्कृति विभाग के राकेश वर्मा के व्याख्यान से शुरू हुआ। लंच के पश्चात यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान के प्राचार्य देवेंद्र तिवारी ने देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान दिया। मंच संचालन राज्य प्रशिक्षक महेश द्विवेदी द्वारा किया गया।
बारामुला, पुलवामा, बडगाम, कुपवाड़ा, श्रीनगर, अनंतनाग के टीम लीडर ने कश्मीर में युवाओं के विकास पर पक्ष विपक्ष बनाते हुए चर्चा की। श्रीनगर के लीडर्स ने सरकार द्वारा कृत कार्यों और कश्मीर के विकास की प्रगति और विभिन्न राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और महिलाओं संबंधी मुद्दों पर, जिनपर कार्य किया जाना है उनपर प्रकाश डाला। खेल के क्षेत्र के कश्मीर में जिस प्रकार की प्रतिभाएँ मौजूद हैं उन्हें सरकार के स्तर से स्पॉन्सरशिप की आवश्यकता को जताया। वहीं बारामुला के खालिद अजीज ने कश्मीर में खेलो इंडिया और तमाम चल रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। शबाना ने पुलवामा जिले का प्रतिनिधि करते हुए कश्मीरी युवाओं की जमीनी स्तर की परेशानियों और संवैधानिक अधिकारों पर जोर दिया।
कश्मीरी युवाओं की देश के विकास में भूमिका पर डा० अरविंद कुमार मिश्रा, डॉ० सुभाष कुमार तथा सच्चिदानंद त्रिपाठी ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के मध्य सत्र में प्रतिनिधिमंडल ने बैडमिंटन, क्रिकेट खेला। अंतिम सत्र में कश्मीरी प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा रंग दे बसंती फिल्म दिखाने के साथ द्वितीय दिवस का समापन किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रबंधन में मिर्जापुर के जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू, महोबा के लेखाकार शुभम तथा युवा स्वयं सेवकों कुलदीप मिश्रा,रोहित मणि तिवारी, अमरेश दुबे और मऊआइमा के स्वयं सेवक सुरेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ ० आनंद त्रिपाठी , सीएचसी धनुपुर और उनकी टीम ने कश्मीर के कुल 132 युवाओं के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं, एम्बुलेंस, इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराई।