बीसलपुर: भदारी गांव में कटना नदी के तेजी से हो रहे कटान पर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। भदारी गांव में विगत बरसात में तीव्रता से आई बाढ़ से गांव की आबादी को भी शीघ्रता से अपनी चपेट में ले लेगी। जबकि अनेक खेत नदी की धार में समा चुके हैं। इस समस्या से अवगत कराते हुए इसी गांव के निवासी वरिष्ठ साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को स्वतंत्रता सेनानी कुंवर भगवान सिंह ग्राम फोरम की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए यह मांग की कि जनपद के सीमावर्ती गांव की इस समस्या पर अविलंब ध्यान देकर स्थाई ठोकरें बंध बनवाने की मांग की। उन्होंने उक्त ज्ञापन की प्रति अधिशासी अभियंता, सिंचाई एवं बाढ़ खंड जनपद पीलीभीत को भी प्रेषित कर स्थाई ठोकरें बनवाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने कटना नदी के भदारी गांव में हो रहे इस कटान पर चिंता व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देते समय अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।