बीसलपुर: डिग्री कालेज में अंग्रेजी विभागीय परिषद की ओर से हुई प्रतियोगिता
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की परिषद द्वारा एक पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विभाग प्रभारी डॉ अलका मेहरा ने एमए तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रतिभागियों से कहा कि अंग्रेजी भाषा संचार का एक अच्छा माध्यम है और इसके द्वारा छात्र छात्राएं अपने संवाद को कुशल बना सकते हैं और अंग्रेजी भाषा से संबंधित चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी छात्र-छात्राओं में अंग्रेजी विषय के प्रति रुझान को प्रेरित करना था। साथ ही उनकी प्रस्तुतीकरण क्षमता को भी आंकलन करना है। अंग्रेजी विभाग की डॉ दरखशा के संचालन में हुई इस प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागी की संवाद कुशलता का मूल्यांकन करना बताया। इस प्रतियोगिता के संचालनकर्ता ऋषिता अग्रवाल और साक्षी गंगवार थे। प्रतियोगिता के मुख्य विषय खालिद हुसैनी द्वारा लिखित थाउजेंड स्प्लेंडिड संस, ए.डी.होप, किश्वर नाहीद, रॉबर्ट फ्रॉस्ट आदि थे। सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमए तृतीय सेमेस्टर की ऋषिता अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर अंशिका गंगवार और सना बी, तृतीय स्थान पर साक्षी गंगवार व निधि भारती और दीप्ति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विषय से संबंधित सभी छात्र-छात्राएं व प्राध्यापक उपस्थित रहे।