उन्नाव: 27वे मातृशक्ति सेवा सम्मान समारोह में 200 से अधिक निराश्रित माताओ में कंबल बांटे गए

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के बीघापुर थाना में माँ राम दुलारी स्मृति न्यास की तरफ से एमएम पब्लिक स्कूल गौरी परिसर में आयोजित 27वे मातृशक्ति सेवा सम्मान समारोह में 200 से अधिक निराश्रित माताओ में कंबल बांटे गए। भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला ने 11 महिलाओं को कंबल प्रदान किए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 26 वर्ष से निरंतर निराश्रित माता की सेवा का यह कार्य अनुकरणीय है। इससे समाज को सही प्रेरणा मिलती है। पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार भी गरीबों की सेवा में जुटी है। मैं व्यक्तिगत रूप से भी अपने क्षेत्र में किसी भी गरीब को ठिठुरने न देने के लिए वचनबद्ध हूं। समाजसेवी एवं शिक्षाविद अशोक पांडेय कहा कि अवस्थी परिवार का यह कार्य स्तुत्य है।

न्यास के संरक्षक गौरव अवस्थी ने कहा कि 13 माताओ को सम्मानित करने के साथ सेवा का शुरू हुआ यह सिलसिला 27 में वर्ष में पहुंच चुका है। प्रतिवर्ष 250 माताओ को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में सुमन अवस्थी, न्यास के प्रबंधक बाबू गंगा प्रसाद यादव, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गोविंद नारायण शुक्ल, शिक्षाविद रमेश सिंह, डॉ राज बक्श सिंह, साहित्यकार जय कृष्ण पांडेय, अमरेंद्र शंकर सिंह, शैलजा शरण शुक्ल, नरेंद्र पासवान, भागीरथ यादव, डॉ मानसिंह, संजय दीक्षित, बाबा गिरधारी, प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ कुसुमलता द्विवेदी, कमलेश शुक्ल श्सोनूश्, सिद्धांत अवस्थी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। तनुज अवस्थी ने सभी का स्वागत किया। संचालन बृज किशोर वर्मा और शिखर अवस्थी ने आभार किया।

समाजसेवी सुमन अवस्थी का अभिनंदन

कानपुर की समाजसेवी सुमन एवं मनीष अवस्थी का स्मृति न्यास की ओर से अभिनंदन किया गया। विधायक आशुतोष शुक्ला पूर्णिमा स्वास्थ्य डॉ प्रज्ञा, रंजना अवस्थी एवं अपर्णा पांडेय ने राम दरबार अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।
सुंदरकांड का पाठ और कन्या भोज भी हुआ

मातृशक्ति सेवा सम्मान समारोह के पहले पवन तने मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। इसके बाद यज्ञ में आहुतियां डाली गई आचार्य निराला पंडित ने विधि विधान से पूजा पाठ संपन्न कराया अंत में कन्या भोज और भंडारे में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।