शीशगढः बाइक की टककर से ग्रामीण की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। बारात घर से खाना खाकर निकल रहे ग्रामीण को बाइक सवार ने जोरदार टककर मार दी।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुँचे तो अस्पताल में डाक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने बाइक के नम्वर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक रामप्रसाद पुत्र मोहन लाल उम्र लगभग 55वर्ष निवासी ग्राम कनकपुरी के मूल निवासी हैं।मृतक के भाई सत्यपाल ने पुलिस को वताया कि उनके भाई 8दिसम्बर दिन रविवार को 7बजे मानपुर में जीवन साथी बारात घर से खाना खाकर निकल रहे थे तभी बहेड़ी की तरफ से बाइक को चालक तेज गति व लापरवाही से लहराते हुए आया और उनके भाई को जोरदार टककर मार कर घायल कर दिया।दुर्घटना में घायल भाई को मानपुर के ही एक निजी अस्पताल में लेकर पहुँचे तो अस्पताल में डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।