लखीमपुर खीरी: जनपद में अलग अलग क्षेत्रों में हुए हादसे, कईयों की गई जाने
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ के कुकरा-बांकेगंज मार्ग पर बड़े से गड्ढे के कारण सड़क हादसे में एक 70 साल के व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया था जिससे वह एक बड़े से गड्ढे में जा कर गिर गयी। मृतक महेंद्र सिंह वलारपुर के रहने वाले थे। वह अपने घर से बाजार सामान लेने आये थे और घर वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया। घटना के बाद घायल अवस्था में उन्हें एक स्थानीय क्लीनिक पर लाया गया, उसके बाद उन्हें बांकेगंज सीएचसी पर ले जाया गया। जहां पर सीएचसी पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया । इस हादसे के बाद घर में परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक महेंद्र सिंह परिवार के मुखिया थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को मृतक महेंद्र सिंह के पोते गुरसेवक सिंह का विवाह है। हालांकि, घटना के बाद मौके पर बांकेगंज पुलिस पहुंच गई थी लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया ।
सड़क हादसों में गई अन्य लोगों की जान
लखीमपुर जिले में रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा । जिले के अलग-अलग क्षेत्र में रविवार की सुबह से शुरू हुआ सड़क हादसों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। जिसमें 5 लोगों की मौत और 2 लोगों के घायल होने के मामले सामने आये हैं।
पहला हादसाः निघासन-सिंगाही मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर तालाब में चली गयी, जिसमें कार सवार 25 वर्षीय साकिब की मौत हो गयी
दूसरा हादसाः पलिया-निघासन मार्ग पर सुबह पैदल जा रहे 60 वर्षीय नरेश कुमार को कार ने रौंद दिया। जिनकी सीएचसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी ।
तीसरा हादसाः पलिया-निघासन मार्ग पर ही रोड पार कर रहे 48 वर्षीय रामनरेश को कार ने टक्कर मारने के बाद उन्हें 50 मीटर तक घसीटती चलती गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी ।
चैथा हादसाः पलिया-सम्पूर्णानगर मार्ग पर त्रिकोलिया में ट्रेक्टर-ट्राली और कार की भिड़ंत में थाना-हजारा के अखण्ड फार्म कबीरगंज निवासी-बलजिंदर की मौत हो गयी। वह अपनी पत्नी के साथ पलिया से लौट रहे थे। घायल पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पांचवा हादसाः मैलानी-खुटार मार्ग पर नहर के निकट टायल पत्थर से लदी पिकअप जोकि बरेली से पलिया जा रही थी, अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे चालक घायल हो गया
छठा हादसाः कुकरा-बांकेगंज मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में जा गिरी जिससे 70 वर्षीय महेन्द्र सिंह की मौत हो गयी ।