मुश्किलों में घिरा सीरिया, अमेरिका-इजरायल के बाद अब तुर्किए ने भी किया हमला

0

 

सीरिया में बशर अल-असद सरकार का पतन हो चुका है। असद के देश से भागने के बाद सीरिया मुश्किलों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। सीरिया में पहले अमेरिका ने बम बरसाए फिर इजरायल ने रॉकेट से हमले किए। अब तुर्किये भी इसमें पीछे नहीं रहा है। तुर्किये ने ड्रोन ने पूर्वी सीरिया के कई इलाकों में हमले किए हैं जिसमें छह बच्चों सहित 12 नागरिक मारे गए हैं। तुर्किये की फोर्स ने सीरिया के उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा भी कर लिया है।

बता दें कि, कुर्दिश सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (SFD) ने 2016 में ISIS को हराकर मनबिज पर कंट्रोल हासिल किया था। मनबिज में SDF की हार के बाद कुर्द लड़ाकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अमेरिका और तुर्किये के बीच सोमवार को समझौता हुआ है। इस बीच तुर्किये के राष्ट्रपति ने इस जीत पर कहा कि वो मनबीज से ‘आतंकियों’ के सफाए से खुश हैं।

तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान ने सीरिया में एक नए युग की उम्मीद जताई है, जिसमें जातीय और धार्मिक समूह एक समावेशी सरकार के तहत शांतिपूर्वक रह सकेंगे। उन्होंने इस्लामिक स्टेट या कुर्द लड़ाकों को स्थिति का फायदा उठाने की अनुमति ना देने की चेतावनी देते हुए कहा कि तुर्किये सीरिया को ‘आतंकवाद के लिए पनाहगाह’ बनने से रोकेगा।

इससे पहले इजरायल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा था कि इजरायली बलों ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और लंबी दूरी के रॉकेटों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है ताकि ये शत्रुओं के हाथ ना लग सकें। विदेश मंत्री गिडिअन सार ने कहा था, ‘‘हमारा एकमात्र हित इजरायल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है।’’

इससे पहले अमेरिका ने मध्य सीरिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर 75 से ज्यादा हवाई हमले किए थे। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, इस हमले में B-52 बॉम्बर और F-15E फाइटस जेट्स का इस्तेमाल हुआ था। इन हमलों में ISIS के कई लड़ाकों और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।