Sonebhadra: आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर का द्वितीय चरण 16 दिसम्बर को होगा।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा द्वितीय भ्रमण 16 दिसम्बर,2024 को किया जायेगा। इस दौरान मण्डलायुक्त द्वारा 16 दिसम्बर,2024 (सोमवार) को प्रातः 10.00 बजे से स्थलीय सत्यापन तथा सायं 05.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक करेंगें। निर्वाचन कार्य से जुड़े सम्बन्धितों को उक्त तिथि को आयोजित बैठक में अपने से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं के साथ ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित किया गया है।